आज कहना ज़रूरी है Lyrics | Aaj Kehna Jaroori Hai Lyrics - Andaaz (2003) | Alka Yagnik and Udit Narayan | Pyaari Lyrics
Hindi Lyrics Song - Pyaari Lyrics
![]() |
Aaj Kehna Jaroori Hai - Andaaz (2003) |
Aaj Kehna Jaroori Hai Lyrics in Hindi
आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
हाँ बड़ी मुश्किल यह दूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
तेरी चाहते तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये है बरसों से ये राज़ दिल ने
तेरी चाहते तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये है बरसों से ये राज़ दिल ने
बाते करूँ मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेकरारी
अब हर पल सिन्दूरी है
अब हर पल सिन्दूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दे हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दे हम
ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दे हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दे हम
सनम आशिक़ी का कैसा असर है
कहा आ गये है नहीं अब खबर है
साँस तुम बिन अधूरी है
साँस तुम बिन अधूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्कुइल ये दूरी है
बड़ी मुश्कुइल ये दूरी है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है
कि तुमसे प्यार हुआ है।