चुरा के दिल मेरा गोरिया चली हिन्दी में | Chura Ke Dil Mera Goria Chali Lyrics in Hindi Akshya Kumar & Shilpa Shetty | Pyaari Lyrics
Hindi Lyrics Song New - Pyaari Lyrics
Hindi Lyrics Song - Pyaari Lyrics
Song Details:-
Song Title - Chura Ke Dil Mera Goria Chali
Movie - Main Khiladi Tu Anari(1994)
Singer - Kumar Sanu & Alka Yagnik
Lyrics - Rani Malik
Music - Anu Malik
Music Label - Ishtar Music
Bollywood Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics
Bollywood Song Lyrics to Complement A Girl- Pyaari Lyrics
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ाके निंदियां कहां तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
हो चुरा के दिल तेरा
चली मैं चली
मुझे क्या पता
कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
हो चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा
चली मैं चली
अभी तो लगे हैं चाहतो के मेले
अभी दिल मेरा धड़कन से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तो मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गई है बेताबियाँ
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
हो चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
नहीं बेवफा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफायें तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहान में हसीन और भी है
कसम मेरी खाकर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे धीरे चोरी चोरी चुपके चुपके आके मिल
टूट ना जाए प्यार भरा ये दिल मंज़िल
मेरी बस तू ही तू मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
आप इसे भी देख सकते है