दिल मेरा तोड़ दिया Dil Mera Tod Diya Lyrics in Hindi – Kasoor | Pyaari Lyrics | Alka Yagnik
Hindi Sad Song Lyrics - Pyaari Lyrics
Dil Mera Tod Diya - Kasoor (2001) |
Bollywood Sad Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics
SONG - Dil Mera Tod Diya Song Details Song Title - Dil Mera Tod Diya Movie - Kasoor (2001) Singer - Alka Yagnik Music - Nadeem-Shravan Lyrics - Sameer Music Label - Saregama
Hindi Song Lyrics - Pyaari Lyrics
Dil Mera Tod Diya Lyrics in Hindi
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
पहले मालूम ना था, आज ये मैंने समझा
प्यार कहते हैं जिसे, वो है दिलों का सौदा
दिल की धड़कन को भला कैसे कोई कैद करे
ये तो आज़ाद है जब चाहे जहाँ आहें भरे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ कोई दीवार करे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ कोई दीवार करे
उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
सारे वादों का भरम पल में वो तोड़ गया ग़म
के जिस मोड़ पे ला के वो मुझे छोड़ गया
मैं उसी मोड़ की दहलीज़ पे सो जाऊँगी
उम्र भर उसके लिए अजनबी हो जाऊँगी
हर सितम शौक से मुझपे दिलदार करे
हर सितम शौक से मुझपे दिलदार करे
उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
बुरा क्यूँ मानूं
बुरा क्यूँ मानूं
बुरा क्यूँ मानूं..
आप इसे भी देख सकते है
Copy Right - 90s View & YouTube