हम लाख छुपायें Hum Lakh Chupaye Pyar Lyrics in Hindi – Jaan Tere Naam | Pyaari Lyrics
Hindi Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics
|
Hum Lakh Chupaye pyar Magar - Jaan Tere Naam (1992)
|
Bollywood Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics |
Hum Lakh Chupaye Pyar Song Details
Song Title - Hum Lakh Chupaye Pyar
Movie - Jaan Tere Naam (1992)
Singer - Kumar Sanu, Asha Bhosle
Lyrics - Rani Malik
Music - Nadeem-Shravan
Music Label - Tips Cassettes & Records
हम लाख छुपायें प्यार मगर
हम लाख छुपायें प्यार मगर
दुनिया को पता चल जायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
हम लाख छुपायें प्यार मगर
तुम कितने भोले भाले हो
हर बात को खेल समझते हो
मैं जब दुनिया की कहती हूँ
तुम अपने दिल की कहते हो
यह प्यार हमारा रब जाने
यह प्यार हमारा रब जाने
जाने क्या रंग लायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
हम लाख छुपायें प्यार मगर
यह मस्त हवा मेहकी ये फिजा
आँखों में नशा सा चाहता है
एक रंग खुशी का आता है
एक रंग खुशी का जाता है
यह मीठा मीठा दर्द मुझसे ये
मीठा मीठा दर्द मुझसे
दिन रात यही तड़पायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
हम लाख छुपायें प्यार मगर
तुम इन बाहों के घेरे में
आँखे बंद कर के सो जाओ
कल क्या होगा भूल के तुम
मीठे सपनो में खो जाओ
मैं रखवाला इस तनमन का
मैं रखवाला इस तनमन का
जो होगा देखा जायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
हम लाख छुपायें प्यार मगर
दुनिया को पता चल जायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मजा तो आएगा