हम लाख छुपायें Hum Lakh Chupaye Pyar Lyrics in Hindi – Jaan Tere Naam | Pyaari Lyrics

 हम लाख छुपायें Hum Lakh Chupaye Pyar Lyrics in Hindi – Jaan Tere Naam | Pyaari Lyrics 


Hindi Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics 



Hum Lakh Chupaye pyar Magar - Jaan Tere Naam (1992)


Bollywood Song Lyrics in Hindi - Pyaari Lyrics 


Hum Lakh Chupaye Pyar Song Details 
Song Title - Hum Lakh Chupaye Pyar 
Movie - Jaan Tere Naam (1992) 
Singer - Kumar Sanu, Asha Bhosle 
Lyrics - Rani Malik 
Music - Nadeem-Shravan 
Music Label - Tips Cassettes & Records


हम लाख छुपायें प्यार मगर 
हम लाख छुपायें प्यार मगर 
दुनिया को पता चल जायेगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
हम लाख छुपायें प्यार मगर 

तुम कितने भोले भाले हो 
हर बात को खेल समझते हो 
मैं जब दुनिया की कहती हूँ 
तुम अपने दिल की कहते हो 
यह प्यार हमारा रब जाने 
यह प्यार हमारा रब जाने 
जाने क्या रंग लायेगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
हम लाख छुपायें प्यार मगर 


यह मस्त हवा मेहकी ये फिजा 
आँखों में नशा सा चाहता है 
एक रंग खुशी का आता है 
एक रंग खुशी का जाता है 
यह मीठा मीठा दर्द मुझसे ये 
मीठा मीठा दर्द मुझसे 
दिन रात यही तड़पायेगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
हम लाख छुपायें प्यार मगर 


तुम इन बाहों के घेरे में 
आँखे बंद कर के सो जाओ 
कल क्या होगा भूल के तुम 
मीठे सपनो में खो जाओ 
मैं रखवाला इस तनमन का 
मैं रखवाला इस तनमन का 
जो होगा देखा जायेगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 


हम लाख छुपायें प्यार मगर 
दुनिया को पता चल जायेगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा 
लेकिन छुप छुप के मिलने से 
मिलने का मजा तो आएगा




Pyaari Lyrics

आप सभी लोगों का इस "Pyaari Lyrics" website हार्दिक स्वागत है। इस website पर हिन्दी और भोजपुरी गीतों के Lyrics हिन्दी भाषा में प्रकाशित किये जाते है, जो आप सभी पाठकों को गीतों को समझने में सहायता करेगा । जो पाठक गायक बनना चाहते है उन्हें भी यह website सहायता करेगा । धन्यवाद! This website "Pyaari Lyrics" welcomes you all. On this website, the lyrics of Hindi and Bhojpuri Songs in Hindi Languages, are published, which will help all readers to understand songs of Hindi and Bhojpuri Languages. This website will also help those people who want to become a singer. Thank you !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने